/उत्तराखंड समाज द्वारा भी मुंबई में मनाया गया होली मिलन समारोह |

उत्तराखंड समाज द्वारा भी मुंबई में मनाया गया होली मिलन समारोह |

मुंबई 15 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

मुंबई में देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड समाज द्वारा गत दिवस शुक्रवार 14 मार्च को भब्य होली मिलन समारोह एवं प्रीतिभोज का आयोजन किया गया

मिली जान करी के मुताबिक़ होली मिलन समारोह में सभी उत्तराखंड समाज के लोगों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें उत्तराखंडी महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा होली गीत व खड़ी होली गाकर दर्शकों को मंन्द्रमुग्ध कर दिया |

होली मिलन समारोह में ऐरोली नवी मुंबई में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों ने एकजुटता का संदेश देकर इस रंगारंग कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी दिवान रामसिंह सौंन एवं दीपा दिवान सौंनजी ने समस्त समाज को होली की शुभकामनाएं भब्य बनाने हेतु धन्यवाद दिया |