/हिमाचल बजट मे प्रधानों-उपप्रधानों का मानदेय बढ़ा

हिमाचल बजट मे प्रधानों-उपप्रधानों का मानदेय बढ़ा

शिमला 17 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

माननीयों का मानदेय बढ़ा
जिला परिषद अध्यक्ष को 25 हजार, उपाध्यक्ष को 19000, सदस्य को 8300 प्रतिमाह
पंचायत समिति अध्यक्ष को 12,000 उपाध्यक्ष को 9000
पंचायत प्रधान को 7500, उपप्रधान को 5100, वार्ड मेंबर को 1050 रुपए प्रति बैठक
फूड वैन खरीदने पर सबसिडी, 10 लाख की फूड वैन पर 3 लाख सबसिडी
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना शुरू होगी
होम स्टे, होटल बनाने के लिए सरकार देगी मदद
गैर जनजातीय क्षेत्रों में होम स्टे और होटल बनाने के लिए चार प्रतिशत, जनजातीय क्षेत्रों में पांच प्रतिशत ब्याज सरकार वहन करेगी
कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार, तय समय में पूरा होगा काम
जमीन अधिग्रहण होते काम शुरू होगा
एयरपोर्ट के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान
ईको टूरिज्म: 78 नई ईको टूरिज्म साइट्स बांटी जाएंगी
ईको टूरिज्म से 5 साल में 200 करोड़ कमाएगी सरकार
कृषि लोन में फंसी जमीन को नीलामी से बचाने के लिए नई योजना लाई सरकार
मछुआरों से अब साढ़े 7 प्रतिशत रॉयल्टी ली जाएगी, पहले 15 प्रतिशत थी
120 नई ट्राउट इकाइयां स्थापित होंगी
मछुआरों को नई नाव के लिए 60 फीसदी अनुदान
100 गांवों में सिंचाई योजनाएं
किसानों के लिए 1500 प्रशिक्षण शिविर लगेंगे
मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सोलर फैंसिंग के लिए सहायता
बागबानी के लिए यूनीवर्सल कॉर्टन
शिवा परियोजना में 100 करोड़ खर्च होंगे
बागबानी में पांच करोड़ डिजिटल प्लेटफॉर्म
लीची, अनार, अमरूद के लिए नए कदम
प्राकृतिक खेती से हल्दी उत्पादन
हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण
प्राकृतिक खेती से कच्ची हल्दी का समर्थन मूल्य 90 रुपए प्रति किलो
एक लाख नए किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा, हिम परिवार से जुड़ेंगे किसान
प्राकृतिक खेती से मक्का उत्पादन का न्यूनतम समर्थन मूल्य अब 40 रुपए
गेहूं का समर्थन मूल्य 60 रुपए