/ब्लड की कीमत ज़िंदगी ओर मौत से जूझ रहा ही जान सकता है – विनोद धीमान

ब्लड की कीमत ज़िंदगी ओर मौत से जूझ रहा ही जान सकता है – विनोद धीमान

शिवालिक नगर में रक्तदान आयोजित, महिलाओं ने भी दिखाया उत्साह।

नालागढ़ 22 मार्च,
हिम नयन न्यूज / ब्यूरो/वर्मा

औद्योगिक नगरी के एक कदम मानवता की ओर व दून विश्वकर्मा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा शिवालिक नगर के शिव मंदिर प्रांगण में आज आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसपी बद्दी विनोद धीमान ने रीबन काटकर किया।

उन्होंने कहा के ब्लड की कीमत ज़िंदगी ओर मौत से जूझ रहा वही जान सकता है जिसे मुश्किल परिस्थितियों में ब्लड की आवश्यकता होती है। उन्होंने दोनों संस्थाओं के सामुहिक प्रयास की सराहना की शिविर के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दीं।

मिली जान करी के मुताबिक एसपी विनोद धीमान रक्तदाताओं से मिले ओर उनका उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान से श्रेष्ठ कोई दान नहीं है।

जानकारी देते हुए एक कदम मानवता की ओर के अध्यक्ष अभिषेक व महासचिव ओम शर्मा ने बताया कि पीजीआई ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया ओर कुल 127 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जबकि दून विश्वकर्मा वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मलूक चंद ने कहा कि दोनों संस्थायें भविष्य में भी रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधरोपण ओर जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगी ताकि समाज के प्रति दायित्व को निभाया जा सके।

अभिषेक व ओम शर्मा ने बताया के शिविर में संस्था की उपाध्यक्ष आशा राजपूत, चंचल शर्मा, प्रवीण शर्मा, मीना गुप्ता, दीपा शर्मा, सुमन, अनु शर्मा, सोनू शर्मा, रीतू, पूजा शर्मा, तुलसी ठाकुर, हैप्पी सैनी, अनु गुप्ता, नेहा, सुनीता नेगी, प्रियंका, सुशील कौर समेत 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने रक्तदान करके साबित कर दिया के नारी शक्ति किसी से कम नहीं है। रक्तदाताओं की रजिस्ट्रेशन का जिम्मा शबनम ओर मुस्कान ने संभाला ओर एसपी बद्दी विनोद धीमान ने दोनों की पीठ भी थपथपाई।
शिविर में दून विधायक राम कुमार चौधरी की धर्मपत्नी निधि चौधरी, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, शिवालिक नगर हाऊसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष अच्छर पाल कौशल, नप बद्दी के पूर्व अध्यक्ष मदन लाल चौधरी, नप उपाध्यक्ष मोहन लाल, यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जसविंदर चौहान, बीडीसी राम रत्न चौधरी, बीबीएन इंटक महासचिव वरुण कालिया, उपप्रधान बिल्लू खान, पूर्व नप अध्यक्ष तरसेम चौधरी, पूर्व पार्षद संजीव कुमार कुंडल्स समेत अन्य गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


शिविर में एक कदम मानवता की ओर संस्था के महासचिव ओम शर्मा ने 40 वीं बार, अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने 10 वीं बार, रजत सूद, कुलदीप, महिंद्र, गुरमेल, जीत राम, वीरेन्द्र, रवि वर्मा, गौरव कुमार, सुनील, राज, दिवेश, शिव, सूरज, अफ्तार चंद, शिव कुमार, चंदन, तरुण, राजपाल, गुरमुख, नरेश, विशाल, हेम शंकर, नेहा, मदन मोहन, राघव, राजेश, मीना, चंचल, हरविंदर, पुनीत गर्ग, महेंद्र सिंह समेत कुल 127 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।