दाडलाघाट के मनलोग जंगल में दो दिनो से लगी आग नही ले रही बुझने का नाम ।
सोलन (अर्की) 24 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल में मौसम ने करवट बदलनी शुरू की ही है कि यहां के जंगलो में आग ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सोलन जिले के दाडलाघाट के वन परिक्षेत्र के अधीन पडने वाले मनलोग जंगल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया है ।
गर्मी का सीजन अभी पूरी तरह शुरू भी नही हुआ कि जंगलो की आग ने वन विभाग के आग नियत्रण के इंतजामात की पोल खोल दी है ।

वन परिक्षेत्र में मंनलोग जंगल मे पिछले दो दिनो से लगी आग ने हजारो वन वनस्पतियो व पशु पक्षियो को घोंषलो को नष्ट कर दिया है । वन विभाग की माने तो यह ग्राउण्ड फायर है इस में पेडो को ज्यादा नुकसान नही हो रहा है लेकिन यहां पर रहने वाले जंगली जीव जंन्तुओ के घोंषलो में अण्डे व चूज़े आग की भेंट चढ रहे है ।

इस बारे में जब हिम नयन न्यूज ने वन खण्ड अधिकारी अशोक कुमार से बात की तो उन्होने बताया कि मनलोग जंगल में पिछले दिन से आग लगी है जिसे बुझााने के लिए वन विभाग प्रयास कर रहा है । उन्होने बताया कि पिछले 24 धण्टो से ज्यादा समय से लगी आग के कारणो का पता नही चल पाया हे ।
अशोक कुमार ने बताया कि इस जंगल में सफेदे के पेडो को ज्यादा नुकसान नही हुआ है लेकिन ग्राउण्ड फायर में वन्य जीव जन्तुओ का नुकसान हो रहा है । उन्होने बताया कि फायर को नियत्रित करने के लिए विभाग के सभी कर्मचारी स्थानीय लोगो के सहयोग से प्रयास कर रहे है । उन्होने बताया कि यहांा पर फायर ब्रिगेड का सहयोग भी सम्भव नही है जिस के चलते जंगल में रास्ते बना कर आग का नियंत्रित करने के पुराने उपाए किए जा रहे है ।