/सेवा भारती शिमला की मासिक बैठक

सेवा भारती शिमला की मासिक बैठक

ओम चंद शर्मा सेवा भारती शिमला उपाध्यक्ष नवनियुक्त

शिमला 25 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

सेवा भारती शिमला की मासिक बैठक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की स्वीकृति से उपाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती गंगा शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 22/03/2025 को Indira Dental clinic near public choice Main bazaar Sanjauli shimla में संपन्न हुई *बैठक में संगठन मंत्री राकेश कुमार का मार्गदर्शन हम सभी को मिला।

बैठक में सर्व सहमति से ओम चंद शर्मा को सेवा भारती शिमला का उपाध्यक्ष वर्ष 2025-26 में नवनियुक्त किया गया।

*सेवा भारती शिमला नर सेवा नारायण सेवा के लक्ष्य को लेकर शिमला में सेवा कार्य कर रही है दुर -दराज क्षेत्रों से आए हुए रोगियों के लिए सेवा भारती शिमला का केंद्र वरदान साबित हो रहा है। बहुत जल्दी ही सेवा भारती शिमला कैंसर विभाग में भी अपनी सेवाएं सुचारू रूप से देगी।

सेवा भारती की एक कॉल निशुल्क सेवा से प्रतिदिन 10 से 12 रोगी घर से ही स्वास्थ्य डॉक्टर से संबंधित जानकारी लेकर अपने कार्यों को करते हैं। जरूरतमंद रोगियों को रक्त का प्रावधान करने के लिए सेवा भारती शिमला की टोली हमेशा तैयार रहती है, जिसके आधार पर अभी तक 9 संगोष्ठियों में 253 रक्तदानी कार्यकर्ता शिमला रक्त वाहीनी में जुड़ गए हैं।

रात्रि में सोने के लिए बिस्तर लाने में रोगियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था परंतु अब दूर-दराज क्षेत्रों से आए तामीदार सिर्फ रोगी के कुछ पहनने के कपड़े व जरूरत का समान लेकर ही घर से चिकित्सालय शिमला आते हैं बाकी रात्रि में सोने के लिए बिस्तर सेवा भारती शिमला रोगियों को शिमला केंद्र आईजीएमसी में ही उपलब्ध करवाती है। प्रकल्प केंद्र आईजीएमसी में तीन से चार बहिनें सुबह 9 से 5 बजे तक तथा रात्रि में डॉक्टर दिनेश चौहान स्वास्थ्य आएं प्रमुख एवं प्रकल्प केंद्र प्रमुख निशुल्क में अपनी सेवाएं देते है। सेवा भारती शिमला जरूरतमंद रोगियों के लिए बहुत कम मेंटेनेंस शुल्क पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध करवाती है 9418573639 व्हाट्सएप संपर्क करें। यह जानकारी सेवा भारती शिमला की बैठक में सचिव नरेंद्र ठाकुर ने दी।

बैठक में समिति के सभी सदस्यों को कार्यों का विभाजन किया गया। जिसमें शैक्षिक आयाम प्रमुख धर्मचंद शर्मा उपाध्यक्ष, बालिका आयाम प्रमुख डॉक्टर गंगा शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिला प्रमुख श्रीमती निशा देवी स्वावलंबन प्रमुख राकेश डोगरा शिविर प्रमुख एवं गुलाब सिंह ठाकुर को रक्तदान प्रमुख बनाया गया।

स्वास्थ्य आयाम प्रमुख का दायित्व अब डॉक्टर अर्जुन सिंह एवं डॉक्टर दिनेश चौहान जी के पास रहेगा। इसी के साथ आईजीएमसी चिकित्सालय एवं अन्य दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय शिमला तथा कमला नेहरू चिकित्सालय शिमला में श्रीमान चिकित्सक अधिकारी महोदय आईजीएमसी,दीनदयाल उपाध्याय एवं कमला नेहरू चिकित्सालय शिमला हिमाचल प्रदेश को प्रबंध समिति के द्वारा चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध करवाए जाने वाली दवाइयों के स्टॉक की जानकारी प्रतिदिन वेबसाइट एवं सूचना पट अर्थात नोटिस बोर्ड पर अपडेट करवाने बारे अवगत कराया जाएगा। क्योंकि चिकित्सालय में सरकार द्वारा रोगियों एवं गर्भवती महिलाओं को सरकारी नीति के अंतर्गत निशुल्क उपलब्ध करवाई जाने वाली दवाइयों के स्टॉक का विवरण की जानकारी प्रतिदिन नोटिस बोर्ड एवं चिकित्सालय की वेबसाइट पर डालने की आवश्यकता है ताकि रोगी दवाओं के स्टॉक की उपलब्धता के प्रति जागरूक हो सके। इस कार्यों को करने से प्रोत्साहित होकर शिमला शहर व आसपास के क्षेत्र जैसे कंडाघाट , सुन्नी कुमारसैन, ठियोग ,जुन्गा , ढल्ली इत्यादि की जनता में आम चर्चा है कि ऐसी व्यवस्था तो शहर के अन्य प्रमुख सरकारी अस्पतालों में भी दी जानी चाहि

ध्यानार्थ हेतु कुछ समय पहले आईजीएमसी शिमला में यह सुविधा अपने समाज सेवक कार्यकर्ता श्रीमान अनिल सरस्वती द्वारा दायर की गई अपील पर राज्य सूचना आयोग ने आदेश दिया था कि आईजीएमसी प्रबंधन निशुल्क वितरित की जाने वाली दवाओं के स्टेटस को पहली प्रमुखता के साथ प्रतिदिन अपने वेब पोर्टल एवं नोटिस बोर्ड पर अपलोड करने के लिए बाध्य है।

एक कॉल सेवा के माध्यम से सेवा भारती शिमला को बार-बार सुझाव आ रहे हैं कि निशुल्क मिलने वाली दवाइयां के प्रतिदिन उपलब्ध स्टॉक की जानकारी बीमार लोगों एवं गर्भवती महिलाओं एवं उनके तामीदारों को इन चिकित्सालय की वेब पोर्टल एवं सूचना पट पर प्रतिदिन उपलब्ध होनी चाहिए। इससे निशुल्क एवं बेहतर इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। जिसका सीधा लाभ जरूरतमंद रोगियों को मिलेगा।

*सेवा भारती शिमला, नर सेवा , नारायण सेवा के लक्ष्य को लेकर लगभग 20 वर्षों से शिमला में सेवा कार्य कर रही है। इसलिए पहली प्राथमिकता के आधार पर वह इस विषय को अधीक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत करेगी ताकि लोगों को लाभान्वित किया जा सके इस दौरान समिति की बैठक में माननीय संगठन मंत्री राकेश कुमार , प्रांत उपाध्यक्ष जगन्नाथ कनैन , जिला सेवा सह प्रमुख नवदीप , शिव भारती शिमला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ गंगा शर्मा , उपाध्यक्ष धर्मचंद शर्मा , स्वास्थ्य आयाम प्रमुख डॉ दिनेश , स्वावलंबन प्रमुख श्रीमान राकेश डोगरा जी एवं गुलाब सिंह ठाकुर , विशेष आमंत्रित सदस्य शर्मा , आईजीएमसी प्रकल्प केंद्र प्रमुख श्रीमती पिंकी , दीनदयाल उपाध्याय शिमला केंद्र प्रकल्प प्रमुख सुश्री दीक्षा एवं शिमला महिला प्रमुख श्रीमती निशा , सचिव नरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।