/सोशल मीडिया में ट्रेण्ड होने लगा नालागढ भाजपा का ठाकुर ग्रुप ।

सोशल मीडिया में ट्रेण्ड होने लगा नालागढ भाजपा का ठाकुर ग्रुप ।


सोलन 29 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /टीम

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार के प्रति एण्टीकम्बैसी का होना स्वभाविक है सता में रहते बहुत से लोगो की नाराजगियां देखने को मिलती है लेकिन नालागढ में सता से बाहर भाजपा का एक ग्रुप आगामी पार्टी चुनाव से पहले ही ट्रेण्ड होने लगा है ।
सोशल मीडिया में लोगो ने सवाल करने शुरू कर दिए है कि नालागढ में ठाकुर गुट ही भाजपा के लिए उचित है या इस से आगे भी भाजपा की सोच देखने को मिलेगी । मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी नौकरी का लुत्फ उठाने के बाद ठाकुर ने राजनीति में प्रवेश करके सता का आन्नद लिया लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही कुछ निर्णयो से अपनी विधायकी गवाने के पश्चात अब संगठन में अपनी पकड मजबूत करने का प्रयास कर रहे है ।

इसी बीच विरोधी सोशल मीडिया में ठाकुर गुट को ट्रेण्ड करने लगे है कि ठाकुर गुट से आगे भी भाजपा के लिए कुछ है या नही ? जिस पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी है । देखना है कि इस तरह सोशल मीडिया ठाकुर गुट को प्रभावित कर पाता है या नही । ठाकुर द्वारा अपनी बनी बनाई विधायिकी छोड़ने का असर भविष्य में भी दिखेगा और कांग्रेस के विधायक की एण्टीकम्बैसी का फायदा भााजपा का दुसरा गुट उठाने में कामयाब हो जाएगा ।