/हिमाचल सरकार द्वारा अपना हिस्सा जमा न करवाने से बददी का रेल मार्ग निर्माण कार्य प्रभावित ।

हिमाचल सरकार द्वारा अपना हिस्सा जमा न करवाने से बददी का रेल मार्ग निर्माण कार्य प्रभावित ।

शिमला 30 मार्च,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल प्रदेश के औधोगिक नगरी बीबीएन को रेल मार्ग से जोडने के कार्य में हिमाचल सरकार द्वारा अपना हिस्सा जमा न करवाने के कारण इस का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है ।

यह बात गत दिवस राज्य सभा सांसद इंदु वउला गोस्वामी ने बताया कि भारत के रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया कि 33 किलोमीटर लंबी चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक कुल 967.9 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इसके अनुरूप हिमाचल प्रदेश सरकार को 483.95 करोड़ रुपए जमा करवाने थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने मात्र 305 करोड़ रुपए जमा करवाए हैं। राज्य सरकार की तरफ 178.95 करोड़ की देनदारी बकाया है।

उन्होंने बताया की 1540 करोड़ लागत की इस 33 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को राज्य सरकार के साथ 50:50 की सांझा लागत के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने बताया की चंडीगढ़-बद्दी नई रेलवे लाइन की अलाइनमेंट चंडी मंदिर स्टेशन से होकर गुजरती है

नई रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत चंडी मंदिर स्टेशन पर रेलवे लाइन की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच की जा रही है। उन्होंने बताया की भारत सरकार इस परियोजना के निष्पादन के लिए तैयार है, लेकिन इसकी सफलता हिमाचल सरकार की सहायता पर निर्भर करती है।