नालागढ 2 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा
नालागढ के स्टाम्प पेपर विक्रेता संगठन द्वारा लोक मित्र केन्द्र द्वारा ई स्टाम्प पेपर बेचने का विरोध जताया है । यह जानकारी देते हुए हिमाचल स्टाम्प विक्रेता संध के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इस बारे में नालागढ के उपमण्डलाधिकारी को आवेदन दिया है ।
उन्होने बताया कि संध ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में पहले ही मामला विचाराधीन है, जिस में स्टाम्प विक्रेताओ के हितो की रक्षा की जा सके । लेकिन इस बीच देखने को मिल रहा है कि लोक मित्र केन्द्रो में स्टाम्प डयूटी अधिनियम 1973 की आवेहना की जा रही है ।
उन्होने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि लोक मित्र केन्द्रो पर अपने व्यक्तिगत पहचान पत्र पर ई स्टाम्प बेचनेे वालो के विरूघ्द कार्यवाही की जाए ।