शिमला 04 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
महाअष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार को दोपहर 1 बजे राजभवन में फलाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा की गई है और गत वर्षों से महाअष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यह आयोजन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रति राज्यपाल की प्रतिबद्धता को प्रतिबिम्बित करता है और समाज में समर्पण तथा सेवा की भावना को बल प्रदान करता है।
इस आयोजन में विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।