कंस्ट्रक्शन वर्क पर भी विभाग की नजर।
नालागढ़ 10 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
गर्मियों के शुरू होते ही जल शक्ति विभाग नालागढ़ द्वारा जल दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए जल शक्ति उपमंडल सहायक अभियंता अभिषेक मोहन कपिल नालागढ़ ने बताया केलोगों को पानी के संकट की समस्या से न जूझना पड़े इस लिए विभाग ने कमर कस ली है तथा फील्ड स्टाफ को भी निर्देश दे दिए है कि गर्मियों में सूखे जैसे हालात से निपटने के लिए कर्मठता से कार्य करें i
सहायक अभियंता अभिषेक मोहन कपिल ने जनता से भी अनुरोध किया है कि विभाग का सहयोग कर जागरूक नागरिक की तरह पानी का दुरपयोग न करें
यदि किसी के द्वारा पानी का दुरपयोग जैसे पानी का सिंचाई में प्रयोग , या टुलू पंप लगा कर कंस्ट्रक्शन वर्क में इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके पानी का कनेक्शन बिना किसी सूचना के हि० प्र० जल आपूर्ति अधिनियम ,1968 के अंतर्गत काट दिया जायेगा
सहायक अभियंता ने बताया की विभाग द्वारा लोगों को स्वच्छ व शुद्ध जल देना विभाग की जिम्मेदारी है जिसके लिए समय समय पर पानी के स्त्रोतों व टेंकों का निरिक्षण कर उनकी साफ सफाई भी करवाई जाती है व नालागढ़ प्रयोगशाला में पानी के सैंपल ला कर उसकी गुणवता जांची जाती है उसके बाद ही पानी का वितरण किया जाता है।