/बेसाखी के अवसर पर नालागढ के गुरू कुण्ड में दो दिवसीय मेले का आयोजन

बेसाखी के अवसर पर नालागढ के गुरू कुण्ड में दो दिवसीय मेले का आयोजन

सोलन {रामशहर} 13 अप्रैल ,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा


नालागढ उपमण्डल के रामशहर से पहले 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित हिंदू का सिख भाइयों का गुरुद्वारा परिसर में आज बैसाखी के शुभ अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है।

इस गुरुद्वारा परिसर मेले में अमृत वेला से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा हुआ और स्पीकर के माध्यम से मीठी-मीठी धुन में शब्द कीर्तन का आयोजन भी चल रहा है ।

क्षेत्र के सैकड़ो श्रद्धालु गण सर्वप्रथम कुंड में स्नान करने के उपरांत गुरु चरणों में नतमस्तक, गेहूं की फसल एवं झंडा अर्पण करने के उपरांत ही लंगर ग्रहण करते हैं। इस पर गुरुद्वारा परिसर के साथ विशालकाय कुंड है। जिसमें गुरु जी समा गए थे और यह विशालकाय शीला अभी भी प्रत्यक्ष रूप में नजर आती है ।

क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था है की जो भी श्रद्धालु गण सच्चे मन से मन्नत करता है उसकी मन्नत 1 वर्ष के अंदर अंदर पूर्ण जाती और मन्नत पूर्ण होने के उपरांत श्रद्धालु गण बाजे गाजे के साथ झंडा अर्पण एवं लंगर वितरित करते हैं।

इस गुरुद्वारा परिसर में प्रतिदिन 24 घंटे चाय भोजन लंगर का आयोजन श्रद्धालुओं के लिए चला रहता है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सगत के लिए पुख्ता इंतजाम संगत के लिए किए है।