नालागढ 15 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा
औधोगिक नगरी बीबीएन की ट्रक युनियन बद्दी के एक चालक से पुलिस द्वारा 3 . 636 किलोग्राम चुरा पोस्त और 118 ग्राम अफीम बरामद करने का दावा किया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक युनियन के कई ट्रको से पहले भी चुरा पोस्त आदि नशे की खेपे पहले भी बरामद करने में सफलता हासिल की है लेकिन यह सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है ।

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बद्दी पुलिस के पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत ट्रक यूनियन बद्दी में ट्रक न० HP12H-7274 ट्रक चालक कुलदीप सिंह स्पुत्र श्री सुरजीत सिंह गांव खुदानगर डाक० व तह० मिल्क जिला रामपुर उ०प्र० व उम्र 33 साल से 3.636 किलोग्राम चुरा पोस्त और 118 ग्राम अफीम बरामद करके नियमानुसार मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है ।

उन्होने बताया कि अभियुक्त को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा । इस मामले में विस्तृत जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी है ।
बद्दी पुलिस ने जनता से अपील है कि वे अवैध मादक पदार्थ/ नशीली दवाईयां व गतिविधियों के बारे में पुलिस के साथ कोई भी जानकारी साझा करें ताकि इस बुराई को समाज से मिटाया जा सके ।