चम्बा 15 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
चम्बा जिले के सिहुता के गांव डुण्गरू निवासी सुरजीत सिंह को शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर लोगो ने बधाई संदेश भेजे है ।

मिली जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह औधोगिक नगरी बीबीएन में एक कॉस्मेटिक कम्पनी में काम करते है और उनकी शादी वर्ष 2014 में आज के दिन हुई थी जिस पर उनको उनके सगे सम्बन्धियो के साथ साथ सह कर्मियो ने भी बधाई दी है ।
सुरजीत सिंह को बीबीएन सहजयोगा परिवार व हिम नयन न्यूज परिवार की ओर से भी बहुत बहुत शुभ कामनाएं दी गई है ।