सोलन(कुमारहट्टी)16 सितंबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/मनमोहन सिंह।
शिवालिक की गोद में बसा छोटा सा कस्बा कुमारहट्टी आगामी दिनों में बैडमिंटन के रंग में रंगने वाला है। यहां तीसरी राजा वीरभद्र सिंह स्मारक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 सितम्बर तक राजा वीरभद्र सिंह स्मारक खेल परिसर में किया जाएगा।

आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, केरल, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पूर्वोत्तर राज्यों से 400 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। प्रविष्टियां लेने की अंतिम तिथि 20 सितम्बर तय की गई है।
प्रतियोगिता में जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर्स वर्ग के मुकाबले होंगे। इसमें 11 वर्ष से ऊपर के बच्चों और 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। विजेताओं को लगभग दो लाख रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न स्वरूप टी-शर्ट, मेडल और एक सरप्राइज गिफ्ट भी दिया जाएगा।
खिलाड़ियों की सुविधा के लिए आयोजकों ने तीनों समय का भोजन और आवास की विशेष व्यवस्था की है। खेल परिसर में दर्शकों की भीड़ को देखते हुए 1,500 लोगों के बैठने की क्षमता वाला हॉल तैयार किया गया है। साथ ही एक कोर्ट में लगभग दो लाख रुपये की लागत से नई टर्फ बिछाई गई है और आधुनिक लाइटें लगाई गई हैं।
कुमारहट्टी आने वाले खिलाड़ियों और दर्शकों को खेलों के साथ-साथ डगशाई, कसौली, धारों की धार, बनासर का किला और टॉय ट्रेन जैसी पर्यटन स्थलों का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा। यहां से कुछ दूरी पर स्थित ‘शी हाट’ में स्थानीय महिलाएं पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों से मेहमानों की मेजबानी करेंगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम प्रदान करेगा।










