/एनपीएस धुंदन स्वयंसेवियों ने निकाली प्रभात फेरी।

एनपीएस धुंदन स्वयंसेवियों ने निकाली प्रभात फेरी।

सोलन (अर्की) 12 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो /वर्मा

सोलन जिले के अर्की उपमंडल में नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन के स्वयंसेवकों ने स्कूल में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान प्रभात फेरी निकाली गई

मिली जानकारी के मुताबिक प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से शुरू होकर गोहर , टूयरू और आयुर्वेदिक चिकित्सालय होते हुए वापस स्कूल पहुंची।

इस दौरान गांव टूयरू में प्राकृतिक पानी के स्रोत की और उसके आसपास की सफाई की गई और आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चारों तरफ की सफाई की गई।

दोपहर के भोजन के बाद बौद्धिक सत्र लिया गया ।