/ए टी एम कार्ड बदल निकाले 40000, पुलिस ने किया एक गिरफ्तार।

ए टी एम कार्ड बदल निकाले 40000, पुलिस ने किया एक गिरफ्तार।

नालागढ़ (बद्दी)24 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

औद्योगिक नगरी बी बी एन में ठगी, चोरी व धोखा धडी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।गत दिन भी इस तरह का एक मामला सामने आया है जिस में एक प्रवासी को धोखाधड़ी करके 40000/= रूपये की चपत लगा दी।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना बद्दी के अधीन सन्दीप कुमार पान्डेय पुत्र नगीना पान्डेय निवासी वार्ड न० 2, बद्दी तह० बददी जिला सोलन हि०प्र० से शिकायत प्राप्त हुई जिस में शिकायत करता ने बताया कि 25-11-2024 को जब यह ए०टी०एम० से पैसा निकल रहा था तभी पीछे खड़े अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से उसका ए०टी०एम० कार्ड बदल लिया और इसके अकाउंट से 40,000/- रु० की राशि निकाल ली ।

पुलिस थाना बद्दी में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई गई ।

बद्दी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी निखिल ठाकुर पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव मकड़, तह० बड़सर, ज़िला हमीरपुर, हि०प्र० व उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत नालागढ़ में पेश किया जाएगा ।