नालागढ़ 14अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।
औद्योगिक नगरी बी बी एन के बद्दी में हाल ही में खुले ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मरीजों के इलाज में बरती जा रही पारदर्शिता के चलते दूसरे अस्पतालों को मुसीबत खड़ी कर दी है।मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी पुलिस थाने के नजदीक खुले ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने जहां औद्योगिक नगरी बी बी एन में कार्डियो के इलाज के लिए सुविधाएं प्रदान की है वहीं पर अपने हर इलाज के लिए निर्धारित चार्जेस के रेट्स बद्दी में बस अड्डे सहित अन्य स्थानों पर होर्डिंग्स लगा कर सार्वजनिक करके पारदर्शिता दिखा दी है।लोगों की माने तो इलाज के लिए हरेक प्राइवेट हॉस्पिटल में अलग अलग रेट लिए जा रहे है,लेकिन ग्लोबल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की इस पारदर्शिता के चलते दूसरे हॉस्पिटल के लिए भी इलाज के चार्जेस निर्धारित करने जरूरी होते जा रहे है।ग्लोबल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के इस कदम की सर्वत्र प्रशंशा की जा रही है।