जिला पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने पुलिस अधिकारियो की बैठक में दिए निर्देश ।
नालागढ 15 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में चुनावी घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लगने व आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक बद्दी मोहित चावला (भा०पु०से०) की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी नरेन्दर कुमार (हि0पु0से0) , उप मण्डल पुलिस अधिकारी नालागढ मानवेन्दर ठाकुर (हि०पु०से०) व पुलिस जिला बद्दी के समस्त थाना प्रभारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में अंतरराज्यीय सिमाओं पर चिन्हित प्रवेश/निकास स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस जिला में अवैध नशे के कारोबारियों व खनन माफिया के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने हेतू विशेष अभियान चलाने तथा शरारती तत्वों पर नजर रखने हेतु जरूरी निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले पोलिंग स्टेशनों का दौरा करने व इलाका में अपनी उपस्थिति रखने बारे तथा चुनाव सम्बन्धित शिकायतों का तुरंत निपटारा करने बारा जरूरी निर्देश दिए गए एवं निर्देशों की कडाई से पालना सूनिश्चित करने बारे कहा गया ।