शिमला 15 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो।
स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०के०एल० शर्मा ने आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार के लिए मात्र 10दिन का समय भाजपा की साजिश है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनावों के लिए घोषणा के बाद प्रत्याशियों के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए केवल 2 दिन तथा चुनाव प्रचार के लिए केवल 10 दिन का समय बहुत कम समय है। जबकि परिणाम के लिए 26 दिनों का अंतराल रखा गया है जो बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस आदि मान्यता प्राप्त पार्टियों के चुनाव चिन्हों का प्रचार तो लगातार 5 बर्षो से चला रहता है परन्तु रजिस्टर्ड पार्टियों के उम्मीदवारों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद चुनाव प्रचार के लिए केवल 10 से 11 दिन का समय बहुत कम है। उन्होंने कहा इतने कम समय में विधानसभा क्षेत्र के सारे मतदाताओं तक चुनाव चिन्ह पहुंचाना बहुत कठिन ही नहीं परंतु न मुमकिन है। स्वाभिमान पार्टी के नेता डॉ०के०एल०शर्मा ने चुनाव आयोग से मांग की कि रजिस्टर्ड पार्टियों के तथा निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए कम से कम 30 दिनों का समय दिया जाए और परिणाम मतदान के अगले दिन ही किया जाए।