नालागढ 16 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो ।
औधोगिक नगरी बीबीएन में पडने वाले दोनो विधान सभा चुनाव क्षेत्रो के लिए बहुजन समाज पार्टी के टिकट लगभग तय हो गए है ।नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से मानपुरा के पारस बैंस तथा दून चुनाव हल्के से बबलू पण्डित को टिकट तय हो चुंका है ।मिली जानकारी के मुताबिक बहु जन समाज पार्टी ने आज हुई बैठक में निर्णय लिया कि औधोगिक नगरी बीबीएन के दून विधान सभा चुनाव क्षेत्र से बबलू पण्डित को टिकट दिया जाएगा जबकि नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से पारस बैंस को अपना उम्मीदवार बनाए जाने पर सहमति जाहिर कर दी है ।

पार्टी सूत्रो की माने तो आज हिमाचल के प्रभारी के साथ हुई बैठक में बसपा के इन दोनो चुनाव क्षेत्रो के उम्मीदवारो के नाम तय हो चुके है जिनकी घोषणा कल करने की सम्भावना है। याद रहे कि हिमाचल विधान सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आज भी किसी भी राजनैतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियो की सूचि को सार्वजनिक नहीं किया लेकिन इस के लिए बैठको के दौर आज भी जारी रहा ।