चंबा, 19 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ कमल चौहान
सुभाष चंद कटोच ने जिला लोक संपर्क अधिकारी चंबा का आज कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने आज उपायुक्त डीसी राणा से मुलाकात भी की।
गौरतलब है कि सुभाष चंद कटोच इससे पहले जिला लाहौल स्पीति के केलांग में कार्यरत थे। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं दी है।