सोलन 19अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
हिमाचल विधान सभा चुनाव की घोषणा होने के बाद नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में अभी भी असमंजसय की स्थिती बनी हुई है। यहां से कांग्रेस के टिकट के एक मात्र दावेदार बाबा हरदीप सिंह के टिकट की घोषणा पार्टी द्वारा जारी पहली सूची में नही पाए जाने से लोगो द्वारा तरह तरह की आशंकाए व्यक्त की जा रही है । भाजपा का टिकट कांग्रेस से आए लखविन्द्र सिंह राणा को मिलने के बाद भाजपा के पूर्व विधायक के एल ठाकुर के बारे में कांग्रेस में शामिल होने की अटकले बाजार में लगने लगी है लेकिन इस बारे में पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने अपना कोई भी निर्णय सार्वजनिक न करके इस का फैसला अपने समर्थको के उपर छोडने की बात की है । भाजपा के स्थानीय मण्डल कार्यकारीणी के ज्यादातर कार्यकर्ताओ ने के एल ठाकुर के साथ अपनी भावनाए बताई है लेकिन हाई कमान का निर्णय को सिर माथे मानने वाले कार्यकर्ताओ की स्थिति अभी काफी असहज नजर आ रही है । उधर हरदीप सिंह बावा के टिकट की घोषणा न होने के चलते लोगो ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि के एल ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस टिकट को लम्बित किए हुए है । इस बारे में आज देर रात को कांग्रेस की दुसरी लिस्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी ।
