/पटियाल परिवार को श्रीमति शकुन्तला पटियाल के जन्म दिवस पर बघाई ।

पटियाल परिवार को श्रीमति शकुन्तला पटियाल के जन्म दिवस पर बघाई ।

नालागढ 19 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /नयना वर्मा

औधोगिक नगरी नालागढ के एक कारोबारी का जन्म दिवस आज गरीबो के बच्चो में गिफट बाांट कर मनाया । मिली जानकारी के मुताबिक नालागढ के एक प्रमुख कारोबारी हरबन्स पटियाल की धर्मपत्नी शकुन्तला पटियाल का आज जन्म दिवस बडे ही सादे समारोह के साथ केक काट कर मनाया गया ।

इस अवसर पर गरीब बच्चो को गिफट भी बांटे गए । पटियाल परिवार को इस अवसर पर उनके सगे सम्बघियो ने बधाईयां दी । हिम नयन न्यूज परिवार की ओर से भी पटियाल परिवार को इस शुभअवसर पर बहुत बहुत बधाई ।