/सोलन जिले के अर्की चुनाव क्षेत्र में भाजापा व कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर ।

सोलन जिले के अर्की चुनाव क्षेत्र में भाजापा व कांग्रेस में होगी कांटे की टक्कर ।

कुनिहार के राजेन्द्र ठाकुर करेंगे कांग्रेस को नुकसान ।

सोलन 19 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान


जिला सोलन के अर्की विधान सभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस व भााजपा का टिकट फाईनल हो जाने के बाद यहां चुनाव प्रचार ने जोर पकडना शुरू कर दिया है । अर्की विधान सभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे गोविन्द राम शर्मा को टिकट मिलने से भाजपा की राह काफी आसान नजर आ रही है । कांग्रेस के विधायक रहे संजय अवस्थी आपने शालीन व्यवहार व अपने शिक्षित होने का परिचय छोटे से कार्यकाल मंे दे चुके है लेकिन कांग्रेस से बागी हुए कुनिहार के राजेन्द्र कुमार ठाकुर के स्वतन्त्र रूप से चुनाव लडने की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस को अर्की में मुश्किले बढ सकती है । याद रहे कि राजेन्द्र ठाकुर पुर्व मुख्य मन्त्री स्व राजा वीरभद्र सिंह के काफी नजदीक रहे और पिछले दिनो ग्रामीण ाक्षेत्र से बुजूर्गो माता बहनो को हरिद्वारा स्नान करवाने के लिए करवाई गई यात्राओ का फल प्राप्त करने की फिराक में है जिस कालाभ उन्हे होने की सम्भावना है उधर भाजपा के अर्की से दो बार हार चुके रत्न पाल तथा गोविन्द राम शर्मा का छत्तीस का आंकडा भी समीकरण बदल सकता है । रत्न पाल के गढ माने जाने वाली सरयांज तथा अन्य पंचायतो के लोग गोविन्दरामशर्मा को समर्थन न करके अन्दरखाते कुनिहार के राजेन्द्र ठाकुर को मतदान कर सकते है जिस से भाजपा को कम लेकिन कांग्रेस को ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है । अर्की विधान सभाा चुनाव क्षेत्र से गोविन्द राम शर्मा व संजयअवस्थी दोनेा ब्राहम्ण होने के कारण जातिय समीकरण बनने की सम्भावना कम नजर आ रही है । अर्की चुनाव क्षेत्र में आप पार्टी और स्वर्ण समाज के उम्मीदवारो को कोई खास असर नजर नही आ रहा है लेकिन राजेन्द्र ठाकुर यहां के चुनाव परिणामो को प्रभावित अवश्य करेंगे । अर्की में नालागढ उपमण्डल में पडने वाली पांच पंचायतो में इस बार दोनो राष्ट्रीय पार्टियो को बराबर बराबर समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन अर्की तथा दाडला घाट क्षेत्र में गोविन्द राम शर्मा व संजय अवस्थी में कडी टक्कर सम्भव है रही कुनिहार की पंचायते जो संजय अवस्थी के विरूघ्द बताई जा रही है लेकिन अन्दरखाते किस ओर मतदान का रूख बैठता है वही यहां के परिणामो को अंजाम देगा । अर्की विधान सभाचुनाव क्षेत्र के मतदाता अपने को सभी क्षेत्र के मतदाताओ से आगे माने जाते है इस बार किस को कितना समर्थन मिलने वाला है यह स्थिति दो चार दिनो में साफ हो जाएगी जब नाराज लोग अपने अपने घोडे दौडाने लगेंगे ।