नालागढ़ 20 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी पारस बैंस ने भी आज नालागढ में अपना नामांकन पत्र नालागढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर के पास भर दिया है और नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पारस बैंस मीडिया से भी रूबरू हुए उन्होने भाजपा व कांग्रेस को पांच पांच साल प्रदेश को लूटने का एक सोची समझा सडयंत्र बताया । उन्होने कहा कि विकास के नाम पर दोनो पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू है ।