नालागढ 20 अक्तूबर.
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार लखविन्द्र सिंह राणा कल 21 अक्तूबर को नालागढ में अपने समर्थको के साथ एस डी एम कार्यालय नालागढ जा कर अपना नामांकन पत्र भरेंगे । यह जानकारी देते हुए लखविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि वह सभी को साथले कर चुनाव मैदान में उतरेंगे । उन्होने बताया कि भाजपा नाराज लोगो को भी मनाने के लिए प्रयास किए जारहे है । याद रहे कि भाजपा के एक धड्डे ने कृष्णलाल ठाकुर को टिकट न मिलने से नाराज हो कर पार्टी से इस्तीफे दे दिए है । लखविन्द्र सिंह राणा ने बताया कि वह सभी को जोडने के लिए प्रयास कर रहे है । नामांकन पत्र जमा करने के बाद लखविन्द्र सिंह राणा अपने चुनावी प्रचार मंे उतर जाएगे । सुत्रो की माने तो मुख्य मन्त्री जय राम ठाकुर भी यहां प्रचार के लिए आ सकते है जिस के लिए लखविन्द्र सिंह राणा प्रयास कर रहे है ।
