/लाईसेंस धारको को आग्नेय शस्त्र नजदीकी थाने में जमा करवाने के आदेश ।

लाईसेंस धारको को आग्नेय शस्त्र नजदीकी थाने में जमा करवाने के आदेश ।

नालागढ 20 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो ।

औधोगिक नगरी बीबीएन पुलिस ने विधान सभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सभी आग्नेय शस्त्र धारको को निर्देश जारी किए है कि वह अपने अपने आग्नेय शस्त्र सम्बन्धित थानो में जमा करवा दे । जिला पुलिस अधाीक्षक मोहित चावला ने सभी लाईसेस धारको से आग्रह किया है कि वह अपने अपने शस्त्र सम्बन्धित थाने में जमा करवा दे और यदि किसी भी आग्नेय शस्त्र धारक द्वारा अपना शस्त्र जमा नही करवाया तो ऐसे व्यक्ति के खिलााफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी । उन्होने बताया कि ऐसे व्यक्ति के हथियार का लाईसैस रद्द करने की भी संतुती की जाएगी जिस के लिए वह स्वयं उत्तर दायी होगा ।