/स्वीप नोडल अधिकारी ने किया अर्की विधान सभा चुनाव क्षेत्र का दौरा ।

स्वीप नोडल अधिकारी ने किया अर्की विधान सभा चुनाव क्षेत्र का दौरा ।

सोलन 20 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /कमल चौहान
स्वीप नोडल अधिकारी अर्की विधानसभा क्षेत्र डॉ. हेमराज ने गत दिवस स्वीप टीम डेमोक्रेसी वैन को एसडीएम कार्यालय से अपना सफर आरम्भ कर बातल घाटी से पीपलूघाट, सरयांज, लडोग, चौंरटू, घरयाच से होते हुए जघून पहुंचे।
इस दौरान स्वीप टीम ने प्रिंसिपल, स्टॉफ एवं स्कूली छात्रों के साथ राजकीय उच्च विद्यालय घश्रयाच में बच्चों से इन्टरवेशन की तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता, दादा-दादी एवं सभी अपने रिश्तेदारों जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय जघून के स्टॉफ तथा बच्चों से भी आग्रह किया कि वे अपने आसपास के सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर पुनीत ठाकुर ने स्कूलों व आम जनता को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मत अधिकारी का सही प्रयोग देश के हित में बहुत महत्वपूर्ण होता है इसलिए अपने मत अधिकारी का प्रयोग अवश्य करे।
डेमोक्रेसी वैन में सारे रास्ते में मतदान को प्रोत्साहित करने वाले गाने तथा नारों का वाचन किया गया जिससे कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा सके।