/नामांकन भरने के बाद नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी समर्थको में पैदा हो गई थी टकराव की स्थिति ।

नामांकन भरने के बाद नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी समर्थको में पैदा हो गई थी टकराव की स्थिति ।


नालागढ 21 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

नालागढ में भाजपा द्वारा कांग्रेस से आए लखविन्द्र सिंह राणा को टिकट दिए जाने से यहां के बहुत से भाजपाईयो ने इस्तीफा दिया ही है परन्तु उन के मन में लखविन्द्र सिंह राणा के प्रति काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है । इस बात का एक हल्का सा ट्रेलर उस समय देखने को मिला जब राणा लखविन्द्र सिंह नामांकन पत्र भरने के बाद अपना एक जलूस नालागढ बाजार में निकालने के लिए सब्जी मण्डी से आ रहा था प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो उस समय के एल ठाकुर जिन्होने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरने के बाद नालागढ बाजार में अपने समर्थको के साथ रैली निकाली उसके बाद वापिस जाते समय दोनो के समर्थको का आमना सामना हो गया और लखविन्द्र सिंह राणा की गाडी के पास जा कर के एल ठाकुर के समर्थको ने उन्हे भडकाने के लिए प्रयास किए । लोगो की माने तो लखविन्द्र सिंह राणा के समर्थको ने काफी सयम के साथ काम लिया अन्यथा कोई बडा बखेडा भी खडा हो सकता था । उधर प्रशासन को भी इस बात की भनक थी जिस के चलते चुनाव अधिकारी एस डी एम नालागढ कार्यालय में भी कडी सुरक्षा इंतजामात किए गए थे ।