/नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आज भरे पांच उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र।

नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र में आज भरे पांच उम्मीदवारो ने नामांकन पत्र।

नालागढ 21 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो


नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से विधान सभा चुनाव के लिए आज पॉच लोगो ने नामांकन पत्र भरे ।

मिली जानकारी के मुताबिक आज भाजपा के टिकट लखविन्द्र सिंह राणा कांग्रेस की ओर से हरदीप सिंह बावा और उनकी धर्मपत्नी परमिन्द्र कौर

तथा स्वतन्त्र उम्मीदवार कृष्ण लाल ठाकुर के अलावा राष्ट्रीय देव भूमि के जगदीश चन्द ने नामांकन भरा । चुनाव अधिकारी उपमण्डलाधिकारी मोहिन्द्र पाल सिंह गुर्जर से मिली जानकारी के मुताबिक आज पांच लोगो ने नामांकन भरा है ।