नालागढ 22 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो ।

हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन द्वारा इस बार दीपावली के अवसर पर नालागढ में शुघ्द देशी घी से निर्मित लाखो रूपए की मिठाईयां बिक्री की गई । यह जानकारी देते हुए तकनीकी अधीक्षक चंन्द्रशेखर ने बताया कि मिल्क फेडरेशन के प्रबन्धक निदेशक भूपेंन्द्र कुमार अत्री के निर्देशन में इस बार हिमाचल में 500 किंवटल मिठाईयां तैयार करवाई गई जिन्हे नालागढ मिल्क फेडरेशन के काउंटर सहित पूरे प्रदेश में बिक्री किया गया ।

चन्द्रशेखर ने बताया कि नालागढ के बर्फानी चौक पर स्थित हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन के मिल्क बार पर भी इस बार लााखो रूपए की मिठाईयां बेची गई । उन्होने बताया कि हिम मिल्क फेडरेशन की विश्वसनीयता के चलते नालागढ में बहुत से उधोगो ने अपनी दीपावली उपहार के लिए मिल्क फैडरेशन की शुघ्द घी निर्मित मिठाईयो को ही खरीदा । उन्होने बताया कि इस बार 18 तरह की मिठाईयॉ यहां बेची गई ।










