/हिमाचल में विधान सभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी सहित 40 स्टार प्रचार करेगे भाजपा का प्रचार प्रसार ।

हिमाचल में विधान सभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी सहित 40 स्टार प्रचार करेगे भाजपा का प्रचार प्रसार ।

शिमला 22 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो ।
हिमाचल में विधान सभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी सहित 40 स्टार प्रचार भाजपा का प्रचार प्रसार करेगे ।मिली जानकाकरी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार में इस वर्ष नरेंद्र कुमार नरेंद्र मोदी ,जगत प्रकाश नड्डा,राजनाथ सिंह ,अमित शाह, नितिन गडकरी ,बीएल संतोष,एजयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप ,प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ,शांता कुमार, श्रीमती स्मृति ईरानी ,ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव ,अनुराग सिंह ठाकुर, जनरल वीके सिंह (रिटायर्ड),हरदीप पुरी, शिवराज सिंह चौहानए योगी आदित्यनाथ, मनोहर लाल खट्टर, पुष्कर सिंह धामी ,सौदान सिंह ,अविनाश राय खन्ना ,मंगल पांडेए,तेजस्वी सूर्या , वनाथी श्रीनिवासन ,देवेंद्र सिंह राणा ,संजय टंडन ,किशन कपूर ,इंदु गोस्वामी ,प्रोफेसर डॉ श्रीकांत ,सिकंदर कुमार ,पवन राणा एमहेंद्र सिंह ठाकुर ,डॉ राजीव बिंदल ,श्रीमती रश्मि शूद, हर्ष महाजन ,पवन काजल ,सरदार संदीप सिंह ,मनोज तिवारी ,संबित पात्रा तथा दुष्यंत कुमार गौतम हिमाचल प्रदेश में प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक मनोनीत किया गया है । भाजपा नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी कसर नही छोडना चाहती जिस से यहां कांग्रेस की सरकार बनने की सम्भावनाए बने ।