/दीपावली के दो दिन पहले कुण्डलू में सडक दुर्धटना सेें बुझा किरतपुर साहिब के भटृ सिंह के घर का चिराग ।

दीपावली के दो दिन पहले कुण्डलू में सडक दुर्धटना सेें बुझा किरतपुर साहिब के भटृ सिंह के घर का चिराग ।


नालागढ़ 23 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
सडक दुर्घटनाओ में हो रही बढौतरी के चलते कई घरो के चिराग सडको पर ही बुझ रहे है । गत दिवस पंजाब के आन्नदपुर साहिब के कीरतपुर साहिब के कल्याणपुर निवासी भट्ट सिंह के घर का चिराग भी हिमाचल में हुई एक सडक दुर्घटना में बुझ गया । दीपावली के दो दिन किसी के घर का चिराग बुझ जाए उसपर क्याबीती होगाी इस बात का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है । यह हादसा ट्रक चालक की तेज रफतारी व गफलत के कारण हुआ बताया जा रहा है जिस मोटरसाईकिल सवार ने मौके पर ही दम तोड दिया । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस जोघों पुलिस चौकी के अंन्तर्गत कुण्डलू में यह सडक हादसा हुआ । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक एच पी 69.5906 के तेज रफतार व गफलत के कारण मोटरसाईकिन नम्बर पी बी 16 ई 8215 की टक्कर हो गई जिस से मोटरसाईकिल सवार सरवण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई । दुखद यह भी रहा कि ट्रक चालक मौके से ट्रक को भगा कर ले गया जिसे पुलिस ने बाद में पकड लिया ट्रक चालक की पहचान अमींचन्द निवासी सरका घाट मण्डी के रूप में हुई पुलिस ने धारा 279 ए 304 व भा द स व 187 मोटरवाहन अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया है और आगे कार्यवाही की जा रही है लेकिन किसी के घर का चिराग तो बुझ गया ।