/नालागढ में करवाया गया चुनाव पीठासीन, सहायक पीठाससीन अधिकारियो व मतदान अधिकारियों को प्रथम निर्वाचन पूर्वाभ्यास ।

नालागढ में करवाया गया चुनाव पीठासीन, सहायक पीठाससीन अधिकारियो व मतदान अधिकारियों को प्रथम निर्वाचन पूर्वाभ्यास ।


नालागढ़ 23 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज ब्यूरो
उपमंडल निर्वाचन अधिकारी व उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ के प्रांगण में नालागढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त 693 पीठासीन अधिकारियों सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को प्रथम निर्वाचन पूर्वाभ्यास करवाया गया।
नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपीचंद डोगरा ने सभी उपस्थित पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी वीपीटी के माध्यम से प्रदान की। इन पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम मशीन के संचालन के बारे में भी अवगत करवाया गया।
पूर्वाभ्यास के दौरान तहसीलदार नालागढ़ निशा आज़ादए नायब तहसीलदार नालागढ़ व नायब तहसीलदार पंजेहरा व सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।