नालागढ 23 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
नालागढ में विधान सभा चुनाव की सरगर्मियॉ तेजी पकडने लगी है चुनाव के लिए मैदान में उतरे उम्मीदवार जहां अपने अपने जन सम्पर्क अभियान को तेज करने लगे है वही मतदाता भी नेताओ की गतिविधियो पर नजर गढाए है । उधर भाजपा व आप पार्टी में विद्राह हो जाने की स्थिति में समीकरण बदलने की आशंका बनी हुई है । विद्रोह के चलते घमासान मच गया है । मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के टिकट से चुनाव लडने वालो को पार्टियो के स्टार प्रचारको का भी लाभ होना स्वभाविक है लेकिन पार्टियो से नाराज हो कर स्वतन्त्र रूप से चुनाव लडने वालो को काफी मेहनत करनी पड रही है । भाजपा से नाराज कृष्ण लाल ठाकुर को टिकट न मिलने के कारण स्वतन्त्र रूप से चुनाव लडना पड रहा है । स्वतन्त्र रूप से चुनाव लडने के चलते उन्हे काफी मसकत करनी पड रही है । मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस कृष्ण लाल ठाकुर ने रामशहर क्षेत्र की कई पंचायतो में जा कर जन सम्पर्क स्थापित किया । लोगो की माने तो कैडर वोेट को भी इस तरह की स्थिति में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । भाजपा का टिकट न मिलने से नाराज हो कर पार्टी के निर्णय के विरूघ्द जाने से उम्मीदवार के साथ चलना कैडर को काफी दिक्कत दे रहा है । उधर कई लोगो ने पार्टी से इस्तीफा भी दिया है लेकिन पार्टी कैडर को जोड पाने में परेशानी उठानी पड रही है । अभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने नामांकन भरने के लिए 25 तारीख की घोषणा की है जिसके बाद आम आदमी पार्टी में भी विद्रोह होने से आप प्रत्याशी को परेशानी का सामना करना पड सकता है ।