/आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने दीपावली के दिन पूजा अर्चना करके किया चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारम्भ ।

आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर ने दीपावली के दिन पूजा अर्चना करके किया चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारम्भ ।

नालागढ 24 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के रूप में खडे चुनाव प्रत्याशी के एल ठाकुर ने आज नालागढ के कालेज के पीछे युको बैंक से आगे अपने चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारम्भ करदिया । मिली जानकारी के मुताबिक के एल ठाकुर ने पूजा अर्चाना करके इस चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारम्भ किया ।

के एल ठाकुर के यहां पहुंचने पर उनके समर्थको ने उनके पक्ष में नारे बाजी की के एल आगे बढो हम तुम्हारे साथ है । के एल को जय श्री राम के नारे भी लगते रहे । इस अवसर के एल ठाकुर ने कहा कि नालागढ की जनता ही मेरी स्टार प्रचारक है और यही मेरे भविष्य का फैसला भी करेगी ।

लोगो ने उनके पक्ष में पूरे जोश के साथ नारे लगाए । नालागढ भाजपा के पूर्व मण्डलाध्यक्ष बलदेव ठाकुर ने कहा कि भाजपा तो पद छोड कर के एल के साथ खडी है टिकट का आबंटन करने वाली कमेटी की क्या मजबूरी रही यह कमेटी ही बता सकती है ।

इस अवसर पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष गुरबक्श सिंह भाजपा मण्डल के सभी पूर्व पदाधिकारियो के साथ इलाके की जनता भी मौजूद रही । के एल ठाकुर ने बताया कि यह चुनाव प्रचार कार्यालय लोगो के सहयोग से खोला जा रहा है जहां से प्रचार के लिए जाने वाली टीमें एकत्रित हो सके और यहां बैठ कर आगे की रणनीति भी बना सके ।

इस अवसर पर के एल ठाकुर के समर्थन में महिलाएभी मौजूद रही

उधर चुनाव आयोग की नजर प्रत्याशी के खर्चो पर लगी हुई है । मिली जानकारी के मुताबिक आज आजाद उम्मीदवार के एल ठाकुर के कार्यालय उदघाटन के अवसर पर भी चुनाव आयोग ने अपनी दृष्टि बनाई रखी जिसमें होरडिंगज से ले कर कुर्सियो की संख्या तक रिकार्ड की जा रही थी