/आज नालागढ में पांच उम्मीदवारो ने भरे अपने नामांकन ।

आज नालागढ में पांच उम्मीदवारो ने भरे अपने नामांकन ।

नालागढ 25 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आज चुनाव अधिकारी नालागढ के पास पांच प्रत्यााशियो ने अपने अपने नामांकन भरे । मिली जानकारी के मुताबिक आज नालागढ केनंगल निहला से धर्मपाल चौहान ने आम आदमी पार्टी के प्रत्यााशी के रूप में अपना नामांकन भरा

जबकि सोबन माजना केगुरबक्श सिंह ने आम आदमी छोड कर आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामंाकन भरा

उधर पंजैहरा के किशोरी लाल ने स्वभीमान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा जबकि आज जोघों के जगतार सिंह राणा ने आजाद उम्मीदवार

और कोहू के तोता राम ने भी आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना अपना नामांकन भरा है ।