/नालागढ में धूम धाम के साथ मनाया लोगो ने दीपावली का पर्व । लोगो ने रंगोली बना कर की अपने घरो की सजावट ।

नालागढ में धूम धाम के साथ मनाया लोगो ने दीपावली का पर्व । लोगो ने रंगोली बना कर की अपने घरो की सजावट ।


नालागढ 25 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो ।
नालागढ में गत दिवस दिपावली का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया । यहां पूरे औधोगिक नगरी में स्थानीय व प्रवासी लोगो ने मिल कर दिपावली के पर्व का आन्नद उठाया । बच्चो ने पटाखे फोडे लोगो ने मिठाईयॉ बॉटी तथा अपनी खुशियां सांझी की । उधर लोगो ने अपने अपने घरो को सुन्दर तरीके के साथ सजाया काफी घरो में लाईटे लगा कर चमाचमाया लेकिन कई घरो में मिट्टी के दीपक जला कर ही रोशनी के इस पर्व को मनाया । बहुत से घरो में बच्चो और महिलाओ ने रंगोलियां बना कर अपने घरो को सुन्दर बनाया ।

लोगो ने लक्ष्मी का पूजन किया और देर रात तक खुशियां गनाते रहे । उधर प्रशासन ने पटाखे चलाने का समय निर्धारित किया था जिस के चलते स्थानीय बाजार में रात दस बजे के बाद पटाखे चलाने लगभग बन्द हो गए थे लेकिन ग्रामिण क्षेत्रो में कुछ लोग देर रात तक पटाखे चलाते रहे ।