/नालागढ से आम आदमी पार्टी मं विरोघ के चलते पार्टी के पूर्व पदाधिकारी गुरबक्श सिंह ने भी भरा नामांकन पत्र ।

नालागढ से आम आदमी पार्टी मं विरोघ के चलते पार्टी के पूर्व पदाधिकारी गुरबक्श सिंह ने भी भरा नामांकन पत्र ।

नालागढ 25 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
नालागढ विधान सभा चुनाव क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की मुशिकले बढती नजर आ रही है आज आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी रहे व्यक्ति ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया । आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल चौहान को टिकट मिलने से नाराज गुरबक्श सिंह ने अपना एतराज जताया था लेकिन पार्टी की हाई कमान ने उनकी एक न सुनी जिस के चलते गुरबक्श ने पार्टी से बाहर आ कर स्वन्त्रत रूप से चुनाव लडने का फैसला सुना दिया था लेकिन पार्टी ने उन्हे मनाने के लिए कोई प्रसास नही किए जिस के चलते आज उन्होने पार्टी की प्रत्याशी के विरूघ्द चुनाव लडने की घोषणा करते हुए अपना नामांकन पत्र एक आजाद उम्मीदवार के रूप में दाखिल कर दिया । लोगो की माने तो इस के कारण धर्मपाल चौहान की मुश्किले बढनी स्वभाविक है । याद रहे कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का अभी तक कोई अस्तित्व नही है और पार्टी के अन्दर चुनाव से पहले ही खींच तान के चलते लोगो का विश्वास जीत पाना सम्भव नही लग रहा है । याद रहे कि धर्मपाल चौहान जन प्रतिनिधत्व कर चुके है जिला परिषद के अध्यक्ष के रूप में उन्होने जन सेवा की है लेकिन आज राजनैतिक समीकरण बदलने से उनको समर्थन जुटाने में काफी मुशिकलो का सामना करना पड सकता है । इस बारे में अभी तक धर्मपाल चौहान ने कोई व्यक्तव्य जारी नही किया है और न ही पत्रकारो से इस बारे में रूबरूह हो रहे है । गुरबक्श का पार्टी के विरूघ्द विगुल बजाने से आम आदमी पार्टी का दमदार प्रत्याशी भी मैदान में खडा होने से पहले ही चोट खा गया । अभी नामांकन पत्र के वापसी के लिए भी समय है चर्चा है कि धर्मपाल चौहान गुरबक्श सिंह को मनाने में कामयाब हो सकते है लेकिन इस बारे में जब हिम नयन न्यूज ने गुरबक्श सिंह से बात की तो उन्होने बताया कि नाम वापसी कासवाल ही पैदा नही होता पार्टी या टिकट उन्हे देती जो पार्टी ने नही किया अब देर हो चुकी है और वह आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव हर हाल में लडेगे ।