/सामान्य पर्यवेक्षकों ने संभाला कार्यभार शिकायत या सुझाव के लिए उनके मोबाइल नंबर पर किया जा सकता है संपर्क

सामान्य पर्यवेक्षकों ने संभाला कार्यभार शिकायत या सुझाव के लिए उनके मोबाइल नंबर पर किया जा सकता है संपर्क

चंबा 25 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत जिला की सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, कान्हू राज एच बागटे, डॉ सुमित के जंरगल ने कार्यभार संभाल लिया है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्र कुमार सिंह विधानसभा क्षेत्र चुराह और चंबा के सामान्य पर्यवेक्षक होंगे उनका मोबाइल फोन नंबर 8894969211 है।

कान्हू राज एच बागटे विधानसभा क्षेत्र भरमौर के सामान्य पर्यवेक्षक होंगे उनका मोबाइल फोन नंबर 8894113367 है।

इसी तरह डॉ सुमित के जंरगल विधानसभा क्षेत्र डलहौजी और भटियात के सामान्य पर्यवेक्षक होंगे उनका मोबाइल फोन नंबर 6230254763 है।

उन्होंने बताया कि कोई भी सामान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सामान्य पर्यवेक्षक से चुनाव से संबंधित किसी शिकायत या सुझाव के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं ।