/दून में भापजा प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के नामांकन रैली ने हिलाए बडे बडे सतम्भ ।

दून में भापजा प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी के नामांकन रैली ने हिलाए बडे बडे सतम्भ ।

नालागढ 26अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

नालागढ उपमण्डल के दून चुनाव क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी परम जीत सिंह पम्मी के गत दिवस हुए रोड शो के बाद विरोधियेा के छक्के छुट गए है । भाजपा की इस रैली के बारे में विरोधी तरह तरह की बाते फैला रहे है लेकिन पार्टी से जुडे लोग इस यर्थाथ को अपने ढंग से व्यान कर रहे है । लोगो से जब इस बारे में हिम नयन न्यूज ने बात की तो लोगो ने बताया कि इस रैली के बारे में जो भी बाते फैलाई जाए लेकिन वास्तविकता यह है कि इस रैली में हिस्सा लेेने वाले लोग कोई भी गैर मतदाता नही रहा और मजेदार बात यह देखने को मिली कि इस रैली में कोई भी झुग्गी झौपडीवाला देखने को नही मिला जिस से इस रैली को वास्तविक मतदाता रैली का नाम दिया गया है । परमजीत सिंह पम्मी के कार्यकाल में किस ने औधोगिकरण का लाभ उठाया यह दीगर बात है लेकिन विधायक ने अपने पुरे प्रयास से विकास कार्य करवाने का पूरा प्रयास करवाया एैसा दून के ज्यादातर लोगो का मानना है । विधायक परमजीत सिंह पम्मी की नामांकन रैली ने दून के राजनितीज्ञो के गणित को गडबडा दिया है । यहां कितने लबाणा वोट है कितने सिख मतदाता है कितने पहाडी क्षेत्र तथा कितने मैदानी क्षेत्र के वोट है इस सब का गणित रैली में हिस्सा लेने वाले पहाडी व मैदानी मतदाताओ ने हिला कर रख दिया है । अभी चुनाव के मतदान के लिए काफी दिन बाकि है सभी पार्टियां अपना अपना जोर लगाएंगे मतदाताओ को रिझाने के लिए कई तरह के तरीके अपनाए जाएगे लेकिन परमजीत सिंह पम्मी की इस रैली ने दून के इतिहास को बदलने के संकेत दे दिए है । आगे क्या होता है यह समय बताएगा ।