नालागढ 26अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
साबधानी में ही सुरक्षा है यह कहावत इन दिनो औधोगिक नगरी बीबीएन के निवासियो को अपनाने के आवश्यकता है । औधोगिक नगरी बीबीएन में पैदल चलने वालो को सडक के किनारे पर सावधानी से चलने की जरूरत बढती ही जा रही है । सडक पर हो रही दुर्घटनाओ में पैदल चलने वालो को भी अपनी जान गवानी पड रही है । गत दिवस ग्राम पंचायत भुड्ड के पास कानपुर के पप्पु सिंह की एक दो पहिए वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई । यह हादस एक अनजान वाहन द्वारा हुआ बताया जा रहा है लेकिन वाहन कोई भी हो लेकिन पैदल चलने वाले लोगो को सडक पर बढते वाहनो के दबाव को ध्यान में रखते हुए सडको पर उतरने की आवश्यकता है वर्तमान में बढते मानसिंक दबाव के चलते लोग सडको पर भारी यातायात के बीच से आगे निकलने को मजबूर होते है लेकिन इस के कारण कई लोगो की जाने जा चुकी है । पप्पु सिंह भी इसी तरह के सडक हादसे का शिकार हो कर अपनी जान गवां बैठा है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस एक अनजान दोपहहिया वाहन के चालक द्वारा तेज रफतार में चलने के कारण यह सडक हादसा हुआ जिसमें कानपुर के निवासी पप्पु सिंह पुत्र पाल सिंह की मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने भारतीय दण्ड सहिता की धारा 279 ए 304 ए तथा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।