सोलन 26 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान

हिमाचल के सोलन मुख्यालय पर वार्ड नम्बर 13 में गत दिवस दीपावली के दुसरे दिन कुश्तियो का आयोजन किया गया । मिली जानकारी के मुताबिक यह आयोजन लखदाता दंगल समिति सेर क्लीन सुधार सभा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी किया गया ।

दो साल कोविड के चलते दंगल अच्छे से न होने के कारण दो साल बाद इस बार दंगल का आयोजन बडे स्तर पर किया गया जिस का आन्नद इलाके के हजारो लोगो ने लिया । इस कुश्ती में लगभग पचास जोडे लडाए गए ।

इस दंगल में जीरक पुर पंजाब के अजादीप बडी माली के विजेयता रहे जबकि छोटी माली चण्डीगढ के अमित ने हासिल की मिली ।जानकारी के मुताबिक बडी माली 26000 की रखी गई थी जबकि छोट्टी माली 5100 रूपए की राशि दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गायक अजय भारद्वाज रहे । इस अवसर पर लोगो ने लखदााता पीर के नाम पर इस दंगल का पूरा आन्नद लिया और अपने पीर को प्रणाम भी किया । इस मौके पर तरह तरह की दुकाने भी लगी रही जहां बच्चे तथा बडो ने अपने अपने पसंद के सामान भी लिए और खाद्यान पदार्थो का आन्नद लिया ।

इस मौके पर गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।