/पॉच नवम्बर को सोलन के ठोडो ग्राउण्ड में होगी प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली ।

पॉच नवम्बर को सोलन के ठोडो ग्राउण्ड में होगी प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी की चुनावी रैली ।


सोलन 27 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/कमल चौहान

हिमाचल के विधान सभा चुनाव के नामवापसी के बाद भाजपा के स्टार प्रचारक हिमाचल में अपना दौरा करने जा रहे है । इस के तहत प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी पॉच नवम्बर को सोलन के ठोडो ग्राउुण्ड में एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र की रैली के लिए सोलन का ठोडो ग्राउण्ड निर्धारित कियागया है । प्रधान मन्त्री हिमाचल के चुनाव के लिए विशेष ध्यान दे रहे है याद रहे कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी शिमलाए बिलासपुरए कुल्लू और ऊना आ चुके हैं। जबकिए मंडी में युवा मोर्चा की रैली को मौसम खराब होने की वजह से वर्चुअली संबोधित कर चुके हैं।

अब चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा प्रधानमंत्री को एक बार फिर से हिमाचल में उतारना चाहती है। इसी योजना के तहत 5 नवंबर को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में रैली की तैयारी हो रही है। सोलन शिमला संसदीय क्षेत्र का सेंटर प्लेस पड़ता है। इस कारण क्षेत्र के अधिकतर कार्यक्रम यहीं होते हैं।

कांग्रेस ने भी सोलन के ठोडो ग्राउंड से ही इस बार विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है। बीते 15 अक्टूबर को पार्टी ने यहां राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रैली कराई थी।