नालागढ़ 28 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो।
नालागढ़ उपमंडल के थाना गांव के निवासी हरभजन सिंह की हत्या के गुथी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार युवकों में (1) इन्द्रप्रीत उर्फ शिव पुत्र स्व रणजीत सिंह निवासी फ्रेंडस क्लोनी नालागढ हि0प्र0 (2) अमनदीप सिंह पुत्र बल्विन्द्र सिंह निवासी पिंजौर, हरियाणा (3) लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र कुलदीप सिंह निवासी भुड्ड बद्दी तथा (4) दीपक कुमार @ दीपू पुत्र भाग सिंह निवासी भुड्ड, बद्दी को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।