/चुनाव के दौरान बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही राजनीतिक पार्टियांअपने अपने ढंग से फायदा उठाने के चक्र में

चुनाव के दौरान बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही राजनीतिक पार्टियांअपने अपने ढंग से फायदा उठाने के चक्र में

सोलन 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान


विधान सभा चुनाव के दौरान नालागढ में माईनिंग पर अंकुश लगाए जाने की कार्यवाही को राजनैतिक दृष्टि से देखा जा रहा है जिसका कुछ पार्टियो के उम्मीदवारो ने सार्वजनिक मंचो से अपने हक में मतदाताओ को करने के लिए भी प्रयोग किया जा रहा है ।

मिली जानकारी के मुताबिक गत दिवस नालागढ पुलिस ने माईनिंग एवम् डिटेक्टिव कोष्ठ बद्दी द्वारा गश्त के दौरान एक पोक लेन मशीन जो कि बिना नम्बर की है तथा एकटिप्पर नम्बर एच पी 12 एम 1240 को दियोली खड्ड में अवैध खनन करते हुए पकडने का दावा किया है । यहां जारी एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दियोली खड्ड में अवैध खनन को रोकने के लिए की गई इस कार्यवाही में एक पोक लेने मशीन तथा एक टिप्पर को पकडा है जिस के विरूघ्द भारतीय दण्ड सहिता के धारा 379 34 तथा माईनिंग एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पोक लेन के चालक की पहचान मल्लपुर के नारायण सिंह तथा टिप्पर चालक की पहचान मोहन सिंह पंजाब आन्नदपुर साहिब के रूप में हुई है । पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को राजनीति से जोडने वाले इस को सम्बन्धित प्रत्याशी को सांतवना मिलने की बात कर रहे है जबकि पुलिस इस कार्यवाही को एक रूटीन कार्यवाही बता रही है ।