/नालागढ के कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपत्नी परमिन्द्र कौर बावा ने खेडा में मांगे वोट । लोगो का समर्थन मिलने पर जताया आभार ।

नालागढ के कांग्रेस प्रत्याशी धर्मपत्नी परमिन्द्र कौर बावा ने खेडा में मांगे वोट । लोगो का समर्थन मिलने पर जताया आभार ।

नालागढ 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
हिमाचल विधान सभा चुनाव के चलते चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी की धर्मपत्नी अपनी टीम के साथ इलाके में घर घर जा कर मतदाताओ को सम्पर्क स्थापित कर रही है । आज इसी कडी के चलते हरदीप सिंह बावा की धर्मपत्नी परमिन्द्र कौर बावा ने अपने चुनाव क्षेत्र के खेडा तथा आस पास के सभी गांवो का दौरा किया और हरदीप सिंह बावा के पक्ष में वोट मांगे । यह जानकारी देते हुए परमिन्द्र कौर बावा ने हिम नयन न्यूज को बताया कि उन्हे इलाके में पूरा समर्थन मिल रहा है ।

उन्होने बताया कि लोग भाजपा की सरकार से तंग आ कर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके है । उन्होने बताया कि आज उन्होने खेडा पंचायत के काफी गांवो में जन सम्पर्क अभियान पूरा किया । उन्होने लोगो द्वारा दिए जा रहे समर्थन के लिए लोगो का अभार जताया और मतदान के दिन हाथ का बटन दबा कर हरदीप सिंह बावा को विजयी बनाने का अनुरोध किया ।