/परवाणू में रैलियों के लिए भी स्थल निर्धारित

परवाणू में रैलियों के लिए भी स्थल निर्धारित


सोलन 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /कमल चौहान
ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद कार्यालय परवाणू के नज़दीक स्थित मैदान को विधानसभा चुनावए 2022 के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा रैलियां आयोजित करने के लिए निर्धारित किया गया है।