/बेहतर पत्रकारिता के लिए इलैक्ट्रोनिक मीडिया के नन्दलाल को कल दिल्ली में सम्मानित करगी नवजोश इंडिया फाउण्डेशन

बेहतर पत्रकारिता के लिए इलैक्ट्रोनिक मीडिया के नन्दलाल को कल दिल्ली में सम्मानित करगी नवजोश इंडिया फाउण्डेशन

इलैक्ट्रोनिक मीडिया के


नालागढ 29 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो
औधोगिक नगरी बीबीएन के इलैक्ट्रोनिक मीडिया के नन्दलाल को हिमाचल में पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए कल दिल्ली के गांधी समृति एवम् दर्शन समिति में नवजोश इंडिया फाउण्डेशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए नन्दलाल ने बताया कि यह सम्मान कल नवजोश इण्डिया फाउण्डेशन के आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उन्हे भी सम्मानित किया जाने के लिए आमन्त्रित किया गया है ।