नालागढ 1 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो

भारत के गृह मन्त्री अमित शाह कल नालागढ के पंजैहरा में भाजपा उम्मीदवार लखविन्द्र सिंह के पक्ष में रैली करेगे ।

यह जानकारी आज भाजपा प्रचार कार्यालय में लाला रूप नारायण ने देते हुए बताया कि 2 नवम्बर को हिमाचल विधान सभा चुनाव के स्टार प्रचारक अमित शाह नालागढ में मतदाताओ को सम्बोधित करेंगे । उन्होने बताया कि आज सुरक्षा की दृष्ठि से सम्बन्धित एजैसियो ने मौके का निरीक्षण करलिया और रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया ।

इस अवसर पर बीबीएन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने भी मौके का निरीक्षण किया और रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

आज यहां भाजपा प्रचार कार्यालय में लाला रूप नारायण की अध्यक्षता में भाजपा के युवा मोर्चा के पदाधिकारियो के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई । इस बैठक में प्रिंस अवस्थी संजीव भारद्वाज सौरभ धीमान तथा स्वर्ण सिंह सहित अन्य युवाओ ने भाग लिया इस अवसर पर अर्की से आए दलीप पाल भी मौजूद रहे ।










